Big news

CG : आज से 30 अगस्त तक रेलवे ने रद्द की 24 ट्रेनें… रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना…

इम्पैक्ट डेस्क.

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तीसरी रेल लाइन के काम के कारण 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इस बार ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम होगा। इसी बीच रक्षाबंधन का पर्व भी है। लिहाजा यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की भी कोई जानकारी नहीं दी है। सिर्फ रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया हैl

नॉन इंटरलॉकिंग का काम 17 से 29 अगस्त के बीच होगा। जिसके कारण हावड़ा रूट की गाड़ियां प्रभावित होंगी। रेलवे ने यह भी दावा किया है कि इस काम के पूरे होते ही गाड़ियों की गति में तेजी आएगी l

error: Content is protected !!