Business

ये है भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक : सिंगल चार्ज में जाएगी बहुत दूर… इतनी है क़ीमत… एक्टर विक्की कौशल बने इसके ब्रांड एंबेसडर…

इम्पैक्ट डेस्क.

अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप मैटर ने ऐरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए अभिनेता विक्की कौशल को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। मैटर ऐरा को पिछले साल के अंत में अनवील किया गया था। लॉन्च के बाद यह भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो जाएगी। 17 मई 2023 को एरा के लिए बुकिंग ओपेन की जाएगी। इसकी डिलीवरी बुकिंग शुरू होने के कुछ हफ्तों बाद शुरू होगी।

4-स्पीड गियर वाली भारत की पहली गियर ई-बाइक

आपको बता दें कि मैटर ऐरा 4-स्पीड गियर वाली भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने का वादा करती है, जो बाइक को 6 सेकेंड के अंदर 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में मदद करेगी। इस ई-बाइक को लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक भी मिलेगा। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 125 किमी की रेंज का दावा करती है।

क्या है इसकी कीमत?

एरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल फीचर के साथ-साथ 7 इंच का टचस्क्रीन कंसोल भी होगा। मैटर क्रमशः ₹1.44 लाख और ₹1.54 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले ऐरा 5000 और 5000+ रेंज के साथ बिक्री शुरू करेगा। मैटर ऐरा 6000+ 150 किमी की रेंज के साथ बाद में उपलब्ध होगी। 

युवाओं को इंस्पायर करेंगे विक्की कौशल 

मसान, बॉम्बे वेलवेट, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सरदार उधम, राज़ी, संजू जैसी कई फिल्मों में भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल अब कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। मैटर का मानना है कि विक्की कौशल भारतीय युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए इंस्पायर करेंगे।  

सीईओ ने क्या कहा?

विक्की कौशल को ऑनबोर्ड लाने के बारे में बात करते हुए मैटर के ग्रुप सीईओ और संस्थापक मोहल लालभाई ने कहा कि हम संचार और मानवीय भावनाओं की शक्ति में दृढ़ता से विश्वास करते हैं, जो संदेश को आगे बढ़ाते हैं। मैटर एरा को पेश करने के लिए विक्की कौशल के साथ हमारा यह सहयोग स्टेबल मोबिलिटी को अपनाने के लिए बाइकर्स को प्रेरित करेगा। 

error: Content is protected !!