Breaking NewsBusiness

शेयर बाजार में आज फिर तेजी, सेंसेक्स 30 हजार के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

  • न्यूज डेस्क. मुंबई।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख है। कोरोना से वैश्विक लड़ाई और अमेरिका की तरह कई देशों में अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए पैकेज की घोषणा की उम्मीद में शेयर बाजार में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

गुरुवार को बॉब्सेट मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआत से ही तेजी बनाए हुए है। दोपहर करीब 12:10 पर करीब 1500 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 30 हजार के स्तर को फिर पार कर गया। निफ्टी भी 383 अंकों की तेजी के साथ 8700.90 पर है।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 47 पर्सेंट की तेजी है तो एक्सिस बैंक 20 पर्सेंट, आईसीआईआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज फाइनैंस, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी है।

सेंसेक्स सुबह 246.24 अंकों की तेजी के साथ 28,782.02 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 120 अंकों के उछाल के साथ 8,451 पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत के 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी आई गई।

सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 29,137 पर चला गया तो 155 अंकों की तेजी के 8473 पर था। 11: 45 पर सेंसेक्स 1145.48 अंकों के उछाल के साथ 29,681.26 पर पहुंच गया तो निफ्टी 323 अंकों की तेजी के साथ 8641 पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!