Business

SBI सहित ये बैंक दे रहे 1 साल की FD पर करीब 8% तक ब्याज… यहां देखें पूरी लिस्ट…

इम्पैक्ट डेस्क.

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अपनी जमा पूंजी को निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। यहां आपको एक निश्चित अवधि के बाद ब्याज सहित गारंटीड इनकम मिलता है। बीते कुछ महीनों से देश के अधिकतर बड़े बैंकों ने एफडी रेट्स में भारी इजाफा किया है। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और यस बैंक (Yes Bank) जैसे बैंक भी शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के बारे में जो अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट से ऊपर का ब्याज दे रहे हैं।

यहां मिल रहा 7.75 पर्सेंट तक ब्याज
बंधन बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर सिटीबैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, यस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 

एसबीआई दे रहा 7.30 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर 1 साल की एफडी पर इंडसइंड बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा हैं। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल की एफडी पर 6.90 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 साल की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 6.80 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

error: Content is protected !!