Breaking NewsBusinesscorona pendemic

कोरोना वायरस: ट्रेन, मेट्रो और बस के बाद अब घरेलू उड़ानों पर भी रोक, केंद्र ने किया ऐलान…

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क.

कोरोना वायरस के मद्देनजर रेल, मेट्रो और अन्तर्राज्यीय बस सेवा के बाद अब केंद्र ने घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। देश में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 22 मार्च (रविवरा) को बुलाए गए ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन करीब 15 राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद एयरलाइंस सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की परिवहन सेवाओं पर 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार (23 मार्च) को एक बयान में कहा कि 25 मार्च से देश में किसी भी घरेलू यात्री विमान को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। भारत पहले ही रविवार (22 मार्च) से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा चुका है।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ”24 मार्च, 2020 की मध्यरात्रि, भारतीय मानक समयानुसार रात 23:59 पर सभी घरेलू व्यावसायिक विमानन कंपनियों के संचालन बंद हो जाएंगे।” प्रवक्ता ने कहा, ”विमानन कंपनियों को अपना संचालन इस प्रकार तय करना होगा कि वे 24 मार्च, 2020 रात 23:59 तक अपने गंतव्य पर उतर जाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!