D-Bastar DivisionDistrict Sukma

क्रिसमस के मौके पर यीशु मसीह के स्टेच्यू का अनावरण…मसीह समाज को दी सौगात…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा सुकमा।

पूरा देश क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहा है वही सुकमा मसीह समाज को नगर पालिका ने एक बड़ी सौगात दी है। प्रभु यीशु मसीह का स्टेच्यू लगाया गया।

आज देर शाम को जिला मुख्यालय के मदर टेरेसा स्कूल के सामने प्रभु यीशु मसीह का स्टेच्यू का अनावरण किया गया। कार्यक्रम को करण देव, शेख सज्जार, आयशा हुसैन ने संबोधित किया। यहां स्टेच्यू के साथ-साथ सेल्फी पॉइंट संवरता सुकमा भी बनाया गया जो आकर्षक का केंद्र रहा। स्टेच्यू में खास बात यह कि उसमें वाटर फॉल भी लगाया गया जिससे मूर्ति का आकर्षण और बढ़ गया। इस दौरान कपिल सिंह, लक्ष्मण मंडावी, श्रीमती लालम्मा, रामसुख यादव, अरुण मिश्रा, पदमा जसवाल, शेख गुलाम, रमेश राठी, रोहित पांडे, सीएमओ आशीष कोर्राम, सौरभ कश्यप, कैलाश जैन, विनोद सिंह, अकबर खान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

विकास में नही आएगी कोई कमी- राजू साहू

नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मार्गदर्शन में सुकमा विकास की और अग्रसर है। मसीह समाज को यह बड़ी सौगात मिली है। आने वाले दिनों में सुकमा को और सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

हमारे सपनो को पूरा करने का प्रयास – हरीश कवासी

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी दुआ व प्यार हमेशा हमारे साथ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा नगर को सुंदर बनाने का जो वादा किया था वो नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। हम सब मिलकर सुकमा को संवरता व विकसित करेंगे। हमारा प्रयास है कि कोई भी बाहर का आदमी यहां आता है तो सुकमा के विकास की चर्चा हो रही है। हमारा सपना पूरा होने जा रहा है। मंत्री कवासी लखमा के मार्ग दर्शन में सुकमा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। पिछले 15 सालों में नगर पालिका का बुरा हाल था। लेकिन अब सुकमा नगर पालिका की तस्वीर बदल रही है। आने वाले 3 सालों में सुकमा के विकास में कोई कमी नही आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!