district Bhilai

छत्तीसगढ़ पहुंची बिजली संकट की काली छाया… भिलाई स्टील प्लांट पर हो सकता है उत्पादन प्रभावित…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपैक्ट डेस्क.

भिलाई स्टील प्लांट पर भी कोल संकट की काली छाया मंडराने लगी है। देशी कोल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बीएसपी की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं आयातित कोल के दाम में तेजी से हो रही वृद्धि ने भी चिंता बढ़ा दी है। संयंत्र प्रबंधन के मुताबिक आयातित आस्ट्रेलियन कोक के दाम में प्रति टन लगभग 12,500 रुपए का फर्क आ गया है। इससे बीएसपी के रोज के उत्पादन लागत में लगभग 11 करोड़ 70 लाख रुपए की वृद्धि हो जाएगी। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने डिजीटल संवाद में कर्मचारियों के एक बड़े समूह को इस चुनौती से आगाह भी किया। उन्होंने बिजली और कोयले की खपत कम करने छोटी से छोटी बात को भी बहुत गंभीरता से लेने कहा।

विदेशी कोकिंग कोल की बढऩे से उत्पादन लागत में वृद्धि
प्लांट ने 2019-2़0 में 463 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के कोक दर के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले इस वर्ष 2020-21 में 447 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के नए कोक दर स्थापित कर एक नया सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड कायम किया था। बावजूद कोल की बढ़ती कीमत के चलते उत्पादन लागत में गुणात्मक वृद्धि हो रही है।

छह ब्लास्ट फर्नेस (क्रमांक 1, 3, 4, 5, 6 और 8 चालू है। फर्नेस क्रमांक-7 केपिटल रिपेयर पर है) में औसतन 16,000 टन हॉट मेटल के हर महीने औसतन 3.5 लाख टन ( रोजाना लगभग 11,700 टन) कोल की जरूरत पड़ रही है। प्रबंधन इसमें 80 फीसदी आयातित और 20 फीसदी देशी कोल का इस्तेमाल करता है। हर महीने करीब 120 रैक कोल ऑस्ट्रेलिया कनाडा और मोजाम्बिक से संयंत्र आता है। संयंत्र के अधिकारी बताते हैं कि कुछ महीने जिसे विदेशी कोल की कीमत 110 डालर यानि करीब साढ़े दस हजार प्रति टन चल रहा था। लेकिन अब यह बढ़कर 400 डॉलर प्रति टन पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!