Big newsCG breakingdistrict Bhilai

भिलाई इस्पात संयंत्र में 9 दिनों में 4 हादसा, 2 की मौत 8 लोग घायल… लापरवाही पर 2 महाप्रबंधक सस्पेंड, बदले गए 2 CGM…

इम्पैक्ट डेस्क

स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की सबसे बड़ी इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र (‌BSP) में लगातार हो रहे हादसों के बाद अफसरों की लापरवाही सामने आई है। संयंत्र के अंदर 9 दिन में 4 हादसे हुए, जिसमें 2 ठेका श्रमिकों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हुए हैं। लगातार हादसों ने संयंत्र प्रबंधन के सेफ्टी दावों की पोल खोल दी है। गुरुवार को हुए ताजा हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 महाप्रबंधकों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दो सीजीएम का डिपार्टमेंट बदल दिया गया है। 

बता दें भिलाई इस्पात संयंत्र में 9 दिनों में 4 हादसे हुए। गुरुवार को एसएमएस-2 के कनवर्टर क्रमांक-1 में लांस ड्राइव रिड्यूसर का चैन स्लिप होकर वहां कार्यरत एमजे इंटरप्राईजेस के ठेका श्रमिक अर्जुन साहू के सिर पर गिरा। उसे गंभीर हालत में मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पहले एक जून को भी पुरैना निवासी राहुल उपाध्याय की मौत हादसे में हो चुकी है। 3 जून को स्टील मेल्टिंग शॉप में हुए हादसे में मानसिंह ठाकुर, ठेका कर्मचारी गिरी कुमार और भूषण लाल घायल हुए। 4 जून स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में हुए हादसे में 4 लोग झुलस गए थे, जिसमें बीएसपी कर्मी चंद्रशेखर साहू, संजय कुमार, शैलेंद्र सिंह और योगेश कुमार शामिल हैं। लगातार हादसों ने संयंत्र प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। 

2 महाप्रबंधक सस्पेंड, सीजीएम भी बदले गए 
बीएसपी प्रबंधन ने गुरुवार को हुए हादसे के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार अधिकारी महाप्रबंधक ए राजकुमार और महाप्रबंधक DSO गौरव सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा SMS-2 के सीजीएम सुशील कुमार की जगह सुशांता कुमार घोषाल को SMS-2 का सीजीएम बनाया गया है। साथ ही दिब्येंदु लाल मोइत्रा को CGM (इवेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) के साथ MRD का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। ये सभी भिलाई इस्पात संयंत्र में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) वर्क्स को रिपोर्ट करेंगे। 

पहले हादसे के बाद बनाई गई है जांच कमेटी 
पहला हादसा 1 जून को ब्लास्ट फर्नेस-7 में हुआ था। कैपिटल रिपेयर के दौरान आग लग जाने से काम कर रहे 2 कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए थे। इसमें एक ठेका मजदूर राहुल उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 90 प्रतिशत झुलसे दूसरे मजदूर परमेश्वर का सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद डीजीएम केएस एनआर रमेश को सस्पेंड किया है। वहीं महाप्रबंधक के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। वहीं औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य के डिप्टी डायरेक्टर केके द्विवेदी ने कहा था कि संयंत्र में लगातार हादसों पर प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा।

error: Content is protected !!