Breaking News

मुठभेड़ में ईनामी नक्सली हुआ घायल और गोली चलाने वाली पुलिस ही उसके जीवन के लिए कर रही उपाय… दक्षिण बस्तर में धर्मयुद्ध लड़ रहे पुलिस के जवान…

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

माओवादियों के विरुद्ध दक्षिण बस्तर में पुलिस धर्मयुद्ध लड़ रही है। जहां वह सीधे मुठभेड़ में गोलियां बरसाती है और जीत के लिए संघर्ष करती है। वहीं अगर कोई नक्सली उनकी गोलियों से घायल हो जाए तो उसे ​जीवित गिरफ्तार कर उसके उपचार का प्रबंध भी करती दिखती है।

मुठभेड़ में घायल नक्सली कमांडर मुचाकी बामन

ऐसा ही आज भी देखने को मिला जब मिरतुर थाना क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर DRG ,STF और CRPF का ज्वाइंट आपरेशन चलाया गया था। इस दौरान जवानों की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें एक माओवादी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस माओवादी पर एक लाख का ईनाम है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी बामन के विरुद्ध मिरतूर थाना में वर्ष 2012 में अपराध क्रमांक 12/3 धारा 147 व 148 के तहत अपराध पंजीबद्ध है। मुचाकी मूलत: कटेकल्याण का निवासी है जो वर्ष 2005 में नक्सलियों से मिलकर मिरतूर इलाके में सक्रिय हो गया। मुचाकी बामन फिलहाल हुर्रेपाल में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय रहा। घायल नक्सली की स्थिति फिलहाल ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!