Breaking NewsBusiness

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर इंडिया को बड़ा झटका लगा

नई दिल्ली
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर इंडिया को बड़ा झटका लगा है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर ये जुर्माना उड़ान ड्यूटी के समय पाबंदियों से जुड़े मानकों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जनवरी महीने में एयर इंडिया का स्पॉट ऑडिट किए जाने के बाद ये उल्लंघन का मामला सामने आया।

एक बयान में कहा गया, "रिपोर्टों और सबूतों के विश्लेषण से पता चला कि मेसर्स एयर इंडिया लिमिटेड ने कुछ मामलों में 60 साल से अधिक उम्र के दोनों फ्लाइट क्रू के साथ उड़ानें संचालित कीं, जो विमान नियम, 1937 के नियम 28ए के उप नियम (2) का उल्लंघन है।"

error: Content is protected !!