CrimeDistrict Bastar (Jagdalpur)State News

माईंजी की डोली के साथ पहुँचे कुछ हुड़दंगी… तोकापाल में की मार-पीट… गाड़ियों को तोड़ डाला…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। तोकापाल।

महाष्टमी की पूजा के बाद आदिशक्ति पीठ दंतेवाड़ा से माता दंतेश्वरी की डोली देर शाम निकली।

जगह-जगह पूजा अर्चना कर माता की डोली के स्वागत की परंपरा का निर्वाह किया गया।महापष्टी तिथि को जगदलपुर से महाराजा माता को निमंत्रण देने पहुंचते हैं।

कल देर रात माता की डोली जगदलपुर स्थित जिया डेरा पहुंची। इससे पहले तोकापाल में ग्राम गुड़ी में पूजा विधान के दौरान सड़क पर ज़बरदस्त मारपीट की घटना से तोकापाल के ग्रामीण आक्रोशित हैं।

बताया जा रहा है कि माता की डोली के साथ कुछ हुड़दंगी नशे की हालत में पहुँचे थे। जिनकी वजह से हालात अनियंत्रित हो गया।

स्थिति बिगड़ते देख देर रात बड़ी संख्या में पुलिस बल परपा गांव में तैनात किया गया। इस घटना में दोनों पक्षों से क़रीब दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ से भारी नुक़सान पहुँचा है।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद कांग्रेस नेता छविंद्र कर्मा, तुलिका कर्मा भी मौके पर पहुँचे और हालात का जायज़ा लेकर मान मनौव्वल किया।

भाजयुमो नेता कुणाल ठाकुर भी अपने समर्थकों के साथ माता के क़ाफ़िले में शामिल थे।

ग्रामीणों ने बताया कि रात क़रीब पौने 11बजें माता की डोली तोकापाल पहुंची। माता की डोली स्थानीय देवगुड़ी में पूजा के लिए निकली। इसी दौरान क़ाफ़िले के पीछे से आ रहे किसी ट्रक के ओव्हटेक के दौरान क़ाफ़िले में चल रही एक स्कार्पियो को डेस लग गया। इसके बाद उक्त वाहन में सवार ग्रामीणों के मुताबिक़ नशे में धुत्त युवाओं नें ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी। इस पर बीच बचाव के लिए परपा के युवक पहुँचे। कथित तौर पर नशे में धुत्त हुड़दंगियों नें गांव के युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

दोनों पक्षों की ओर से हंगामा मंच गया। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताते कहा कि माता की डोली के साथ पहुंचे युवक कर्मा परिवार की शह पर ऐसा कर रहे थे। मारपीट की इस घटना के दौरान बाद में बड़ी संख्या में क़ाफ़िले के और भी युवा हथियार लेकर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे। लोगों को दौड़ाया और वहां खड़े कई वाहनों को तोड़ दिया। लोगों के घरों पर रॉड आदि से शटर दरवाज़े पीटने लगे।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में जवान रात भर तैनात रहे। बताया जा रहा है कि घायलों का पुलिस ने डॉक्टर मुलाहिज़ा करवाया है। फ़िलहाल गांव में शांति का माहौल है। लोगों ने इस घटना को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया जाहिर करते दोषियों की शिनाख्त कर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की माँग की है। इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा के कर्मा परिवार के नेताओं पर आरोपियों को शह देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

error: Content is protected !!