District DantewadaState News

दंतेवाड़ा ज़िले में बारिश से उपजे हालात पर कलेक्टर नंदनवार ने जायजा लिया… सतत मानिटरिंग कर जनसुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश…

Getting your Trinity Audio player ready...

कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा,8 अगस्त 2022।

कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा जिले में अतिवृष्टि को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर दौरा एवं मानिटरिंग किया जा रहा है।

उन्होंने विकासखंड गीदम अंतर्गत हारम और बालपेट पहुंच वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बाढ़ की बनी स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को प्रभावित लोगों को त्वरित ही राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट करने के साथ ही उनके लिए भोजन, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।जिले में हो रहे अधिक बारिश को दृष्टिगत रखते हुए हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने का अपील की गई है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति में लोगों को तुरंत ही सुरक्षित स्थान पहुंचाकर समुचित सुविधा सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद करें।

आंशिक क्षति होने पर प्रभावितों को दिया जाएगा मुआवजा

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर डुबान वाले इलाकों के रहवासी हेतु आवश्यक राहत सहयोग की तैयारी करने निर्देश दिए है। इसके साथ ही अवरुद्ध क्षेत्रों में मैदानी स्तर के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया।

साथ ही बाढ़ आपदा दल को भी तैयार रखने कहा। श्री नंदनवार भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। अवरुद्ध मार्गों में ग्रामीणों को सड़क पार करने जोखिम उठाने के लिए मना किया गया।

इसके साथ ही जिले में बारिश से भरे नदी-नाले और पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी होने पर किसी भी स्थिति में पार नहीं करने ग्रामीणों को अवगत कराया गया।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंशिक क्षति होने पर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम शिवनाथ बघेल, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सावन की झड़ी से तरबतर दक्षिण बस्तर… दंतेवाड़ा में डंकिनी का पुराना पुल डूबा…
error: Content is protected !!