BusinessMarkets

घरेलू बाजार में दमदार तेजी : सेंसेक्स 1051 अंक उछला, निफ्टी 17,300 के पार…

इम्पैक्ट डेस्क.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स 1051 अंक तक उछल कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी ने एक बार फिर 17,300 के लेवल को पार कर लिया है। शुक्रवार को बाजार में शुरुआती कारोबारी सेशन में इंफोसिस के शेयरों में चार प्रतिशत तक की तेजी दिख रही है जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी तीन प्रतिशत तक मजबूत हुए हैं। बाजार ओपन होते समय सेंसेक्स बेंचमार्क के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

उधर अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अल्पकालिक साबित होने के बाद शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले मजबूत होता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया 82.28 के आसपास कारोबार करता दिखा जो पिछले सत्र में 82.3450 के स्तर पर था। डॉलर इंडेक्स एशिया ट्रेडिंग में गिरकर 112.22 पर आ गया।

इससे पहले ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच बाजार दमदार शुरुआत होने से निवेशकों के चेहरों पर रौनक लौटी। चौतरफा खरीदारी से बाजार में मजबूती आई। बैंक, ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.22%, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.24% मजबूत हुआ है।

error: Content is protected !!