D-Bastar DivisionRajneeti

कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार ने किया बेहतर कार्य – महेश्वरी बघेल

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

कोरोना जैसी महामारी बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है। राज्य में कोई भी भूखा न रहे इसको लेकर भी कई कार्य योजना लागू की है। राज्य में 56.48 लाख परिवारों को अप्रैल, मई व जून माह का राशन निःशुल्क वितरण किया गय।

साथ ही बाहर से आ रहे मजदूरों के स्वास्थ्य की जाचं उपरांत व उनके समस्या का निराकरण किया गया। साथ ही अन्य राज्यों में संकट का सामना कर रहे 16885 श्रमिकों को लगभग 68 लाख रूपऐं की राशि प्रदान की गई।

भूपेश सरकार ने हर मोर्च पर बेहतर कार्य किया है उक्त बाते कांग्रेस के जिला अध्यक्षा श्रीमति महेश्वरी बघेल ने प्रेसवार्ता में कही।

आज जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस की जिला अध्यक्षा श्रीमति महेश्वरी बधेल ने प्रदेश सरकार के कार्यो को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होने कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहतर ढंग से लड़ा है। और आगे भी लड़ाई जारी है। प्रदेश सरकार ने गरीब परिवार व श्रमिकों के लिए बेहतर कार्य योजना लागू की जिसका लाभ आज हर किसी को मिल रहा है।

चाहें सामग्री का वितरण हो या फिर सूखा राशन देने की बात हो इसके अलावा कोरोन मरीजों को ठीक करने की दिशा में अच्छा काम किया है। इस दौरान हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष, राजू साहू नगर पालिका अध्यक्ष, शेख सज्जार, राजेश शर्मा मौजूद थे।


कोरोना संक्रमण को रोकने पूर्वानुमान लगाकर की बेहतर तैयारी – साहू

नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी संक्रमण का पुर्वानुमान लगाते हुए प्रदेश सरकार ने तैयारी और कार्ययोजना के साथ इसका सामना किया। इसके कारण अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में संक्रमण को नियंत्रण में रखने में सफलता मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा के प्रयास से सुकमा में मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया गया।

विपक्ष का काम ही आरोप लगाना लेकिन सच्चाई यही है कि प्रदेश सरकार ने किया बेहतर कार्य – हरीश कवासी

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि भाजपा विपक्ष में है और उनका काम है आरोप-प्रत्यारोप लगाना लेकिन सच्चाई यही है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया है। हर मोर्च पर प्रदेश सरकार ने ठोस निर्णय के साथ ना सिर्फ कार्ययोजना लागू की बल्कि हर एक वर्ग के लोगों के हित में सोच कर कार्य किऐं है। हां यह बात अलग है कि शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंस की शिकायत जरूर आई लेकिन उसे भी ठीक करने का प्रयास जारी है।

कोंटा तीन राज्यों की सीमाओं से लगा है। वहां पर आने वाले श्रमिक, नागरिका सभी का वहां स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। बेहतर ढंग से क्वारीटाईन किया जा रहा है। शासन-प्रशासन के प्रयासों से आज सुकमा जिले की स्थिति बेहतर है। प्रदेश सरकार के बेहतर कार्यो के कारण आज प्रदेश में मात्र 2 जिले रेड जोन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!