Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

कार्य में लापरवाही के कारण दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित…पांच पर वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
किसानों के कल्याण के लिए संचालित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर चंदन कुमार ने दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निलंबित कर दिया हैं। वहीं पांच ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के विरुद्ध एक.एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है। इस कार्रवई के बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया है।

कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में तीन जून को आयोजित कृषि सहकारिता और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में किसान कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि अंतर्गत लाभान्वित किसानों के साथ ही सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने हेतु दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में बरती गई लापरवाही के साथ ही रबी फसल के क्षेत्राच्छादन की वास्तविक जानकारी नहीं दिए जाने के कारण कोर्रा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लकेश कुमार नरेटी और लेदा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कमलभान सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जीरमपाल क्षेत्र के राजेन्द्र कुमार दरेन्द्र नीलावरम क्षेत्र के मनोज कुमार देव पालेम क्षेत्र के ललित कुमार ओझा कोंटा क्षेत्र के संतोष कुमार तलाण्डी और मिसमा क्षेत्र के येम कुमार ठाकुर की एक.एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!