District Kondagaun

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को होगा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा, कोण्डागांव के घर-घर में दीपदान कर दीपोत्सव का किया विहिंप ने आवाहन…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news 

कोण्डागांव, 1 जनवरी। आगामी पौष शुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत २०८० अर्थात 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में के भूतल गर्भगृह में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर पूरे देश भर में तैयारी चल रही है। तैयारियों की कड़ी में कोण्डागांव जिला पीछे ना रह जाए इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद व राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन समिति कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में तैयारी की जा रहीं है। उद्घाटन समिति ने आम लोगों से आवाहन किया है कि, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी अपने घरों में स्वागत स्वरूप दिवाली की तरह दिए जलाएं। इन्हीं आशाओं के साथ विश्व हिंदू परिषद व राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन समिति ने 1 जनवरी को कोण्डागांव नगर के प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन (प्रेस क्लब भवन) में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से विभाग सह मंत्री कान्ति लाल साहू, अध्यक्ष करण उईके, आयोजन प्रभारी राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन समिति हर्ष लाहोटी मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यवक्ताओं विभाग सह मंत्री कान्ति लाल साहू, अध्यक्ष करण उईके, आयोजन प्रभारी राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन समिति हर्ष लाहोटी ने कहा कि, समिति की ओर से कोण्डागांव को राममई कर दिया जाएगा। भव्य आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने आगे कहा कि, प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के रामभक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन करें, टेलीविजन या किसी बड़े स्क्रीन में लगाकर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखायें शंखध्वनि, घंटानाद, आरती करें, प्रसाद वितरण करें। इसके अलावा कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहे, व अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा तथा श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें। इसके साथ हनुमान चालीसा सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं।

समिति के सदस्यों ने आगे बताया, प्राण-प्रतिष्ठा की शाम सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाए।

error: Content is protected !!