BusinessLocal NewsMarkets

आम उपभोक्ताओं को राहत : सस्ता होगा लोहा, लौह अयस्क और कोयले का गिरा दाम…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

आने वाले दिनों में आपके घर बनाने का सपना और आसान होगा। कोयले की कीमतों में गिरावट के साथ ही लौह अयस्क के दाम भी गिर गए हैं। इसके चलते क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में लोहा और सस्ता होगा। इन दिनों सीमेंट, रेत व ईंट की कीमतों में भी गिरावट बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए इन दिनों बिल्डरों द्वारा भी अपने प्रोजेक्टों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है।

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने 30 नवंबर को आयरन ओर की कीमतों में करीब 870 रुपये प्रति टन की कमी की। इस प्रकार बीते तीन महीनों में आयरनओर की कीमतों में 1,435 रुपये दाम गिर गए है। उद्योगपति इस गिरावट को काफी अच्छा मान रहे है। इन दिनों रिटेल में सरिया 56 हजार रुपये प्रति टन और फैक्ट्रियों में 52 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। इसके साथ ही रेत व सीमेंट की कीमतें भी कम है। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी का कहना है कि आयरनओर व कोयले की कीमतों में गिरावट आने से उद्योगों को काफी राहत मिला है। अब कोरोना काल के पहले वाली स्थिति में उद्योग धीरे-धीरे आने को तैयार हो रहे है। आने वाले कुछ दिनों में लोहे की कीमतों में और गिरावट होगी। इसका पूरा-पूरा फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!