D-Bastar DivisionDistrict Sukma

उपनिरीक्षक व समकक्षों की रूकी भर्ती को शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर सौपा ज्ञापन।


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।


पिछले 7 सालों के बाद 23 अगस्त 2018 को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने विज्ञापन जारी कर इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर व विशेष शाखा के पदों हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके लिए हमलोग करीब डेढ़ लाख बेरोजगार युवा अभ्यर्थी पिछले 2 वर्षो में लिखित व शारीरिक दक्षता प्ररीक्षा उर्तीण करने दिनरात मेहनत कर रहे है। वही हमारे प्रदेश में बहुत सारे युवाओं की पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित आयु सीमा निकलती जा रही हैं इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि शीध्र ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जाऐं। अन्यथा हालात सामान्य होते ही आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


दरअसल आज पांच अभ्यर्थी सूरज सिंह, राहुल कुड़राम, सोनसिंह ठाकुर, गोविन्द धु्रव व हिमांशु दिवाने ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर चंदन कुमार को सौपा। ज्ञापन में लिखा गया कि छत्तीसगढ़ में रूकी हुई सब इंस्पेक्टर व अन्य समकक्ष भर्तीयों को फिर से चालू करे ताकि युवा स्वंय व प्रदेश को विपरित परिस्थयों सुधार सके।


इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए सूरज सिंह ने बताया कि हमारी भर्ती प्रक्रिया पिछली सराकर के समय से रूकी हुई है। ना तो प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है और ना ही कोई उचित जवाब दिया जा रहा है। हमारी मांग है कि भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र चालू किया जाऐं। अन्यथा हालात सामान्य होते ही हमे उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!