Big newsBusinessMarkets

38 पैसे से 81 रुपये पर पहुंचा यह शेयर… सालभर में 1 लाख को बना दिया ₹2.10 करोड़… दिया 21,228% का रिटर्न…

इम्पैक्ट डेस्क.

पेनी स्टॉक में निवेश वैसे तो जोखिम भरा होता है लेकिन कंपनी का फंडामेंटल मजबूत हो तो निवेश पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से एक हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) पिछले एक साल में 21,228% से ज्यादा का रिटर्न (Stock return) दे चुका है। 

Kaiser Corporation के शेयर प्राइस हिस्ट्री
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत बीएसई (BSE) पर एक साल पहले 16 अगस्त 2021 को 38 पैसे पर थी। 1 जुलाई 2022 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 81.05 रुपये पर पहुंच गई। यानी सालभर में शेयर 80.67 रुपये चढ़ गया। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 21,228.95% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसी तरह इस साल 2022 में Kaiser Corporation के शेयर में 2,675.68% की तेजी आई है। बता दें कि 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे और अब यह शेयर 81.05 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर पर बाजार की गिरावट का असर पड़ा है और यह 2% तक टूट गया। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 9.89% गिरा है। 

सालभर में निवेशक बन गए करोड़पति
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस (Kaiser Corporation share price) पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 38 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 2.10 करोड़ रुपये होती। वहीं, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह रकम आज 27.41 लाख रुपये हो जाती। 

कंपनी का कारोबार क्या है?
कंपनी की स्थापना सितंबर, 1993 में मुंबई में हुई थी। 15 मार्च, 1995 को, कंपनी को कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया था। 5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर “कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” कर दिया गया। कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड (केसीएल) लेबल, स्टेशनरी आर्टिकल्स, पत्रिकाओं और कार्टन का व्यवसाय करती है। केसीएल ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग और टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है।

error: Content is protected !!