District Dantewada

एकीकृत बाल विकास परियोजना बारसूर अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की पदों पर होगी भर्ती…

इंपेक्ट डेस्क.

10 अक्टूबर 2023 तक किया जा सकता है आवेदन.

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के पत्र क्रमांक 728/1098/2008 रायपुर के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के नियुक्ति हेतु निर्देश प्रसारित किए गए है। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बारसूर अंतर्गत नगर पंचायत बारसूर के कलमभाटा वार्ड क्रमांक 09, सरगीगुडा पारा वार्ड क्रमांक 14 में कार्यकर्ता तथा गढ़पारा वार्ड क्रमांक 13 एवं सरगीगुडा पटेल पारा वार्ड क्रमांक 14 में कलमभाटा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति किया जाना है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण तथा सहायिका हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिये आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी तथा आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जावेगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। 65 पूर्ण होने के पश्चात् सेवाएं स्वमेव समाप्त मानी जावेगी। जिस वार्ड (नगरीय क्षेत्र) के आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, आवेदिका का उसी राजस्व ग्राम, वार्ड (नगरीय क्षेत्र) की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य होगा। अतः निम्नलिखित वार्ड (न.प.से.) के स्थानीय सभी पात्र आवेदिकाएं दिनांक 04 अक्टूबर 2023 से 18 अक्टूबर 2023 तक बंद लिफाफा, डाक, या स्वयं उपस्थित होकर परियोजना कार्यालय बारसूर में कार्यालयीन समय 10.00 से 5.30 बजे तक आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए महिला बाल विकास विभाग में अवलोकन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!