CG breakingState News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रायपुर में कार्यक्रम है… वे यहां पहुंच चुके हैं… करीब साढ़े सात हजार करोड़ की कई योजनाओं की सौगात आज पीएम छत्तीसगढ़ में देंगे… लाइव कार्यक्रम यहां देख सकते हैं…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे हैं। यहां वे 7600 करोड़ की सौगात देंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी जनसभा में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का दावा कर रही है।

नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार 9 मई, 2015 को छत्तीसगढ़ आए थे और यहां दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां स्थित जावंगा एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कॉलेज का दौरा किया। यहां उनकी मौजूदगी में 24 हजार करोड़ रुपए के रेल मार्ग परियोजना और लौह अयस्क प्रसंस्करण संयंत्रों की परियोजनाओं के लिए एमओयू हुआ था। मोदी इसके बाद 21 फरवरी, 2016 को डोंगरगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अर्बन मिशन योजना की शुरुआत की थी।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत:हाईवा से टकराई गाड़ी, हादसे में 5 घायल

सूरजपुर जिले से निकली बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के रतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2 बीजेपी कार्यकर्ता और बस ड्राइवर शामिल है। विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। 

मुख्यमंत्री भूपेश ने दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को चार—चार लाख रुपए देने की घोषणा की और संवेदना जताई। इस संबंध में सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया।

error: Content is protected !!