District Beejapur

भुपेश सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा का पोस्टरवार… भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार में टेंट लगाकर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रोजगार के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत् बेरोजगारी टंेट लगाकर युवाओं के बीच पहुंच रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को युवा मोर्चा ने भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर को साप्ताहिक बाजार में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बलदेव उरसा, जिला उपाध्यक्ष सीताराम कश्यप, सोशल मीडिया प्रभारी सोनू बघेल, मंडल अध्यक्ष हितेंद्र नाग, पवन नाग, विकास पांडे, मंडल उपाध्यक्ष सुनील समरथ, विनीत हरबल, अमन के अलावा भाजपा जिलाउपाध्यक्ष लव कुमार रायडु के नेतृत्व में कई स्थानों पर पोस्टर लगाते हुए युवाओं से संपर्क साधा। पोस्टर दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने और चुनावी घोषणा पत्र के वायदे पूरे करने का नारा भी लगाया।
जिलाउपाध्यक्ष लवकुमार रायडु ने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने का जो वायदा किया था, उसे पूरा नहीं किया, जिससे युवाओं में आक्रोष है। सरकार की कथनी-करनी में फर्क है। प्रदेश में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ी है वही बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे से सरकार मुकर गई है, जिसे लेकर युवा मोर्चा के नेतृत्व में जगह-जगह टेंट लगाकर सरकार के खिलाफ उनक प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!