District BeejapurImpact OriginalPolitics

बढ़ती महंगाई को लेकर विधायक विक्रम ने जताई चिंता… पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू ग़ैस और खाद्य पदार्थों की लगातार बढ़ती क़ीमतों से आम आदमी त्रस्त है, भाजपा पर मड़ा आरोप…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में जब से भाजपा और मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू ग़ैस और खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी त्रस्त है और भाजपा और मोदी सरकार मस्त है भाजपा और मोदी सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपति मित्रों के लाभ के लिए नियम क़ानून बनाती है और उनके ही क़र्ज़ माफ़ करती है, भाजपा और मोदी सरकार को आम नागरिकों से कोई मतलब ही नहीं है। विक्रम मंडावी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज पेट्रोल की क़ीमत 115.73 प्रतिलीटर, डीज़ल 107.12 प्रतिलीटर और घरेलू ग़ैस की क़ीमत 1038.50 प्रति सिलेंडर तक पहुँच गया है पर महंगाई को लेकर मोदी सरकार और भाजपा के नेता महंगाई पर बात करना तो दूर महंगाई का म तक बोलने से बचते है। देश की जनता इंतज़ार कर रही है कि मोदी सरकार और भाजपा महंगाई पर कब बात करेगी और लोगों को इस बढ़ती महंगाई से कब निजात दिलाएगी। विक्रम शाह मंडावी ने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार व भाजपा के ख़िलाफ़ व्यापक जन-आंदोलन चलाएगी ताकि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई से निजात मिले।

error: Content is protected !!