Thursday, May 16, 2024
news update
Breaking NewsMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश की झाँकी को वोट कर प्रथम स्थान दिलाने में सहभागिता करें

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में प्रदर्शित झाँकी में नारी सशक्तिकरण की विशिष्ट पहल

भोपाल

गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली वर्ष 2024 में मध्यप्रदेश की झाँकी प्रदर्शित की गई है। मध्यप्रदेश की झाँकी महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। झाँकी के लिये 27 जनवरी की शाम 5:30 बजे तक वोट करें, जिससे कि मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हो सके।

गणतंत्र दिवस-2024 को प्रदर्शित मध्यप्रदेश की झाँकी में देश की वायु सेना की फायटर जेट (सुखोई) उड़ाने वाली प्रथम महिला पॉयलेट अवनि चतुर्वेदी और मिलेट (श्रीअन्न) क्वीन की उपलब्धियों के रेखांकन के साथ ही चंदेरी साड़ियों के निर्माण में महिलाओं की सशक्त भागीदारी को दर्शाया गया है।

प्रदेशवासी 27 जनवरी की शाम 5:30 बजे तक https://secure.mygov.in/node/344571 पर क्लिक कर मध्यप्रदेश की झाँकी को वोट करें। साथ ही अपने परिवार, मित्रों और व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अधिकतम वोट कर झाँकी को प्रथम स्थान प्राप्त कराने में सहभागिता करें।

 

error: Content is protected !!