Breaking NewsMadhya Pradesh

भाजपा लीडर्स उतरे मैदान में, ले रहे जमीनी जायजा

 भोपाल

भाजपा सभी 29 लोकसभा सीटों का फीडबैक लेने में जुटी हुई है। इसी क्रम में कई लोकसभा क्षेत्रों की बैठक हो चुकी है। जबकि बाकी क्षेत्रों की बैठक जल्द ही हो जाएंगी। इसके बाद 27 जनवरी को प्रदेश संगठन की ओर से इन क्षेत्रों की जानकारी केंद्रीय संगठन के साथ होने वाली बैठक में रखी जाएगी। इस बैठक से पहले प्रदेश संगठन सभी सीटों पर होमवर्क पूरा करेगा।

प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और अजय जामवाल को बैठक करने का जिम्मा दिया गया है। दोनों या फिर दोनों में से कोई एक पदाधिकारी लोकसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे। भोपाल में पिछले दिनों भोपाल और विदिशा लोकसभा क्षेत्र की बैठक हो चुकी है, जबकि हितानंद शर्मा देवास में बैठक ले चुके हैं। इन बैठकों में लोकसभा क्षेत्र में आने वाले भाजपा के सभी विधायक के अलावा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री को बुलाया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के सांसद को भी बुलाया जा रहा है। इन सभी से क्षेत्र वार बातचीत की जा रही है। हालांकि इनमें से किसी भी दावेदार को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

ग्राउंड लेवल पर तैयारी को लेकर चर्चा
इस बैठक में प्रदेश भाजपा के नेता पिछले लोकसभा चुनाव का पूरा डाटा साथ लेकर बैठते हैं। जिसमें पिछले लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर से लेकर कांग्रेस को मिले वोट की भी जानकारी होती है। साथ ही हर विधानसभा अनुसार पिछले लोकसभा  चुनाव में मिले वोट का डेटा भी होता है। इसके बाद वे ग्राउंड लेवल पर पार्टी की क्या तैयारी है, विधानसभा चुनाव की तुलना में कितने प्रतिशत वोट लोकसभा चुनाव में बढ़ सकते हैं। जैसे कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होती है। इसके बाद सभी को यह कहा जाता है कि मैदान में सभी सक्रिय रहें।

दिल्ली जाएगी रिपोर्ट
ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय संगठन ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से जो सात कलस्टर बनाए हैं, उनके प्रभारियों की 27 जनवरी को दिल्ली में बैठक हो सकती है। इस बैठक में सभी सातों क्लस्टर प्रभारियों के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। उस दौरान इन लोकसभा क्षेत्रों में हुई बैठक की रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को दी जा सकती है।

error: Content is protected !!