District DantewadaState News

कलेक्टर नंदनवार ने स्कूल के बच्चों से हेलमेट के उपयोग से लेकर गणित के सवाल पूछे… पीठ भी थपथपाई…

Getting your Trinity Audio player ready...

कलेक्टर ने प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला का लिया जायजा

दंतेवाड़ा, 8 सितंबर 2022।

दंतेवाड़ा ज़िले में स्कूल में शिक्षा लर्निंग आउटकम के आधार पर ग्रेड तय कर गुणवत्ता पर निगरानी की प्रणाली पर काम चल रहा है। कलेक्टर विनीत नंदनवार आज विकासखंड दंतेवाड़ा अंतर्गत माँझीपदर पहुंच शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला का जायजा लिया।

पीला ग्रेड मिले प्राथमिक शाला पहुंच निरीक्षण कर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था और शिक्षको की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान उपस्थित पांचवी कक्षा के बच्चों से विज्ञान के सवाल भी किये। उन्होंने पूछा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए क्या क्या करना चाहिए। बच्चों ने कहा कि गाडि़यों की रफ्तार धीमी रखें, हेलमेट पहनें। बच्चों से पहाड़ा भी पूछा गया ऐसे ही कलेक्टर के द्वारा पूछे गए कई सवालों का बच्चों ने बड़ी ही सहजतापूर्ण जवाब दिया।

ततपश्चात लाल ग्रेड मिले माध्यमिक शाला का जायजा लिया जिसमें आठवी कक्षा के बच्चों से विज्ञान और हिन्दी विषय से संबंधित सवाल पूछे। लर्निंग आउटकम प्रभावी न होने के कारण उन्होंने संबंधित शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिम्मेदारी से पढ़ाएं, समय से सिलेबस पूर्ण कर समय-समय पर उनकी नोटबुक चेक करें।

वहीं छठवीं क्लास में पहुंच कलेक्टर द्वारा विभिन्न सवाल पूछे गए गाणित विषय का अध्धयन कर रहे बच्चों ने स्थानीय मान से संबंधित प्रश्न, बड़ी और छोटी संख्या में अंतर भेद आदि जैसे सवालों का बखूबी से जवाब दिया। इसके लिए कलेक्टर ने उनकी पीठ भी थपथपाई और गणित के अध्यापक श्री सुसोमन दास की प्रशंसा की।

आपको बता दें कि जिले में लर्निंग लास को दूर करने हेतु कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन में जिला स्तर पर विद्यालयों के ग्रेडिंग का प्रारूप तैयार किया गया है प्रत्येक विकासखंड के संकुलों के विद्यालयों का 05 बिन्दुओं के आधार पर ग्रेडिंग किया जाना है।

विद्यालय की दर्ज संख्या उपस्थिति के आधार पर ग्रेड, लर्निंग आउटकम के आधार पर ग्रेड, शिक्षकों की विद्यालय समय पर आना एवं कक्षाओं का टाईम टेबल अनुसार संचालन, शिक्षकों के कक्षा अध्यापन मंै टी०एल०एम० का उपयोग, शालाओं में विज्ञान गोष्टी, चर्चा पत्र, शाला प्रबंधन समिति, पी०एल०सी०. खेलकूद, सांस्कृतिक, बस्ता विहिन इत्यादि गतिविधियों का आयोजन के आधार पर ग्रेड दिया जा रहा है।

जिसमें विद्यालयों को 39 प्रतिशत से कम आने पर लाल ग्रेड, 40 से 69 प्रतिशत के मध्य होने पर पीला ग्रेड एवं 70 से 100 प्रतिशत होने पर हरा ग्रेड दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!