State News

चुनावी नतीजों से पहले छत्तीसगढ़ के 2024-25 के बजट की तैयारी में जुटे अधिकारी : आने वाली सरकार पेश कर सकती है 1.30 लाख करोड़ का बजट…

इम्पैक्ट डेस्क.

विधानसभा चुनाव 2023 के बाद से ही विभागों के अधिकारियों ने राज्य के बजट को लेकर समीक्षा करना शुरु कर दी थी जिससे की नई सरकार बनने के बाद विभाग पर कोई अतिरिक्त दबाव न पड़े। अब प्रदेश में 2024-25 के बजट की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। करीब बीस से ज्यादा विभाग बजट को लेकर बैठक में चर्चा कर चुके है। विभाग के अधिकारियों की माने तो 2023-24 के बजट से अधिकतम सात प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश शासन ने दिया है। इस हिसाब से 2024-25 बजट 1.30 से 1.35 लाख करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है। इसके साथ ही जो विभागों में खाली पद है उनकी जानकारी भी मांगी गई है। इससे यह साफ समझ आता है कि सरकार अपने पहले  बजट में कई पदों पर भर्तियां भी निकाल सकती हैं।


राजस्व वसूली की प्रक्रिया तेज
वित्त विभाग के अधिकारियों की माने तो नवंबर के अंतिम दिनांक तक सभी विभागों को अपने-अपने बजट को लेकर प्रस्ताव देने का निर्देश दे दिया गया है। सभी विभागों को राजस्व को लेकर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है। शासन ने वाणिज्यिक कर, राजस्व, खनिज, परिवहन को राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में पुलिस विभाग के साथ साथ जो अन्य विभागों में पद खाली है उन पदों पर बजट का प्रवधान बनाया जा रहा है जिससे की नए रोजगार उपलब्ध कराए जा सके।
 
पड़ेगा अतरिक्त बोझ
छत्तीसगढ़ में बजट के साथ ही प्रदेश में जो वादे किए गए उनको पूरा करने का भार भी पड़ेगा। इन घोषणाओं को पूरा करने करने वित्त विभाग पर लगभग 67 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। GST विभाग ने इस वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही राजस्व में प्रमुख योगदान देने वाले विभागों को राजस्व वसूली की प्रक्रिया तेज करने करने की बात कही गई है। छत्तीसगढ़ राज्य

error: Content is protected !!