Big news

बारात में सड़क पर नोट उड़ाना पड़ा महंगा : 5 गाड़ियां जब्त, 14 कारों के 4 लाख के चालान…

इम्पैक्ट डेस्क.

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव में जा रही बारात के बारातियों को सड़क पर कारों के हूटर बजाकर स्टंट करना और नोट उड़ाना काफी महंगा पड़ गया। नोएडा पुलिस ने बारातियों की पांच गाड़ियों को जब्त कर लिया और 14 गाड़ियों के करीब चार लाख रुपये के ई-चालान भी काट दिए।। इस मामले में गाड़ी मालिकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

बिसरख पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात नोएडा के सेक्टर-37 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आने वाली सड़क पर 14 से अधिक गाड़ियों का काफिला निकला। सभी गाड़ियों में हूटर बज रहे थे। गाड़ियों की खिड़की खोलकर युवक सड़क पर नोट उड़ा रहे थे। इससे यातायात अवरुद्ध हुआ और राहगीरों को परेशानी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पांच वाहनों को चिह्नित कर बिसरख क्षेत्र में रोक लिया।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें दिल्ली के शाहीन बाग के रहने वाले साकिब, आसिफ, शोएब अली, आबिद समेत कई अन्य के नाम हैं। इस मामले में 14 वाहनों के चार लाख रुपये के चालान काटे गए हैं और पांच वाहन सीज भी किए गए। 

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ₹3,96,000 के 12 ई-चालान जारी किए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने, हूटर बजाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए प्रत्येक कार पर ₹33,000 का जुर्माना लगाया गया।
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को रात 9 बजे के आसपास, पुलिस को उनके आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर अलर्ट मिला था कि एसयूवी सहित 15 से 20 कारें हूटर बजाकर, स्टंट करके और शहर में यातायात जाम पैदा करके यातायात मानदंडों का उल्लंघन कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के ओखला का रहने वाला दूल्हा एक व्यवसायी है, जिसका नाम पुलिस ने गुप्त रखा है। रविवार रात उसकी बारात कालिंदी कुंज की ओर से नोएडा में दाखिल हुई और शहर से होकर गुजरी। यहां तक कि उन्होंने जश्न मनाने के लिए पर्थला ब्रिज के पास अपने बारात को भी रोक दिया, जिससे पर्थला और आसपास के इलाकों में भीड़ और जाम की स्थिति पैदा हो गई।

एक राहगीर ने पुलिस को हंगामे की सूचना दी और बिसरख पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की एक जॉइंट टीम ने पूरे रास्ते पर बैरिकेडिंग करके किसान चौक के पास बारात को रोक दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बारात में कुछ कारें तेजी से भागने में कामयाब रहीं, लेकिन एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) की मदद से कारों की पहचान की गई और उनके मालिकों के खिलाफ ई-चालान जारी किए गए।”
थाना प्रभारी ने कहा, “पांच कारों को जब्त कर लिया गया क्योंकि ड्राइवर कागजात पेश नहीं कर सके थे। ई-चालान के अलावा, जब्त किए गए पांच वाहनों पर प्रत्येक पर 33,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें जाने दिया गया।”
एसएचओ कुमार ने कहा, “केवल दूल्हे के वाहन को किसान चौक पर पुलिस चेकिंग से गुजरने की अनुमति थी, क्योंकि उसने किसी भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं किया था।”

इन वाहनों द्वारा किए गए हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया था। वीडियो में कारों में सवार लोगों को कार की सनरूफ के जरिये खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।
एचटी स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका। 

error: Content is protected !!