Breaking News

नक्सली मददगार : भाजपा पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार… एक पूर्व विधायक का पुत्र…

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

नक्सलियों के लिए ट्रेक्टर सप्लाई करते दो नक्सली मददगार गिरफ्तार किए गए हैं। आज दंतेवाड़ा में एसपी अभिषेक पल्लव की मौजूदगी में मामले का खुलासा किया गया। एसपी ने बताया कि माड़ डिवीजन में सक्रिय माओवादियों के लिए दोनों आरोपी समान सप्लाई करते थे। मुखबिरों की सूचना पर दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने नक्सलियों के लिए ले जाया जा रहा ट्रेक्टर को जप्त किया है। गिरफ्त में आए नक्सल सहयोगी में एक जगत पुजारी बीजेपी में पूर्व दंतेवाड़ा जिला उपाध्यक्ष हैं। जगत पुजारी पूर्व दंतेवाड़ा विधायक धनीराम पुजारी के बेटे हैं और बारसूर नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रहे।

प्रेस कान्फरेंस में एसपी ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज माड़ डिवीजन में सक्रिय बड़े कैडर के माओवादी द्वारा इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी अजय अलामी जन मिलिशिया कमांडर इन चीफ को बड़ी रकम देकर सामान मंगवाने की सूचना प्राप्त हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर माओवादियों गतिविधि में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस पार्टी द्वारा सतत निगाह रखी जा रही थी। बारसूर से चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर बारसूर की ओर से एक लाल रंग का ट्रैक्टर आता दिखाई दिया, जिसे रोककर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश उसेंडी नारायणपुर का होना बताया।

रमेश उसेंडी की बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि माओवादी अजय अलामी के द्वारा 4 लाख देकर बताया कि ग्राम हांदावाड़ा पहुंचने पर बारसूर निवासी जगत पुजारी उसे लेने आएगा एवं ट्रैक्टर खरीदने में मदद करेगा।

12 जून को दोनों महिंद्रा शोरूम गीदम गए एवं ट्रैक्टर की खरीदने के लिए माओवादी अजय अलामी के द्वारा दिए गए 4 लाख में से 1 लाख 80 हजार देकर बचत 2 लाख 20 हजार बारसूर निवासी जगत पुजारी ने शोरूम मैनेजर के पास छोड़ कर कहा कि अभी पैसा रख लीजिए कल मैं आपको अपने खाते का चेक दूंगा कह कर अपना खाता नंबर एवं चेक क्रमांक रशीद में लिखवाया।

ट्रेक्टर रमेश गुप्ता नारायणपुर के नाम से खरीदा गया है।संदेही बरामद वाहन को हिरासत में लेकर एवं मामले में जगत पुजारी का नाम आने पर बारसूर निवासी जगत पुजारी को थाना बुलाकर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी माओवादी अजय अलामी से ट्रैक्टर खरीदने की डील हुई थी एवं पूर्व में भी माओवादी अजय अलामी को समान सप्लाई करना स्वीकार किया गया।

बताया यह भी जा रहा है कि नदी के उस पार लगातार जगत पुजारी नक्सलियों के संपर्क में रहकर कई मर्तबा हथियार से लेकर अन्य सामग्री तक सप्लाई कर चुका है। आरोपी ठेकेदारी का काम करता है और कमीशन के रूप में नक्सलियों तक सामग्री पहुंचाकर मदद करता था। इसके एवज में नक्सल इलाके में उसे काम करने की आजादी थी। इसी वजह से पुलिस को इस पर शक हुआ और इनपुट के आधार पर एक बड़े नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।

आरोपी के कब्जे से एक महिंद्रा ट्रैक्टर लाल रंग, जिसका इंजन नंबर RLB2KBA0527, ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 केजी व्हील, एक नागर, ट्रैक्टर की रसीद 4 प्रति, सर्विस बुक 1 नग, चेक बुक 1 नग बरामद कर इनके विरुद्ध थाना बारसूर में अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 8 (2)(3)(5) छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!