BusinessMarkets

सुस्त रहे मुकेश अंबानी और कंपनी के शेयर का हो गया ₹29767 करोड़ नुकसान…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीते सप्ताह मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 29767.66 करोड़ रुपये घटकर 17,35,405.81 करोड़ रुपये रह गया। टॉप 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों में रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस दौरान रिलायंस का शेयर भाव 2500 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

दूसरी कंपनियों का हाल: टीसीएस को अपने बाजार मूल्यांकन में 19,960.12 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 19,722.3 करोड़ रुपये घटकर 6,29,380.54 करोड़ रुपये और इंफोसिस का कैप 19,567.57 करोड़ रुपये घटकर 6,40,617.19 करोड़ रुपये रह गया।

सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,935.92 करोड़ रुपये घटकर 6,27,434.85 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,735.86 करोड़ रुपये घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह भारती एयरटेल, अडानी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट हुई।

बता दें कि इन 9 कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 1,22,092.9 करोड़ रुपये घट गया है। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 843.86 अंक या 1.36 फीसदी टूटा था।

error: Content is protected !!