BusinessNational News

इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर यह कंपनी देगी 3 लाख रुपए… फ्री चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगी…

इंपेक्ट डेस्क.

भारतीय स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ईवी गाड़ी खरीदने के लिए 3 लाख का इनसेंटिव देने का फैसला किया है। यह स्कीम पूरे भारत में मौजूद जेएसडब्ल्यू (JSW) के कर्मचारियों के लिए होगी। जेएसडब्ल्यू ने ग्रीन इनीशिएटिव प्लान को देश भर में मौजूद अपने कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया है। इसमें कर्मचारियों को कार या टू-व्हीलर वाहन खरीदने के लिए 3 लाख रुपये का इनसेंटिव दिया जाएगा। कंपनी की यह नई पॉलिसी नए साल पर जनवरी से लागू होगी।

फ्री चार्जिंग स्टेशन और ग्रीन जोन भी देगी

कंपनी 3 लाख का इनसेंटिव देने के अलावा सभी जेएसडब्ल्यू ऑफस और कंपनी में काम करने वाले लोगों के लिए प्लांट लोकेशन पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए फ्री चार्जिंग स्टेशन और ग्रीन जोन (पार्किंग स्लॉट) भी बनाकर देगी। कंपनी का कहना है कि पूरे देश में उसके जहां भी ब्रांच या दफ्तर हैं, वहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही इस्तेमाल होगा।

ग्रुप चेयरमैन सज्जन जिंदल का बयान

JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा, “हमारे माननीय प्रधान मंत्री ने ग्लासगो COP26 की बैठक में घोषणा की थी कि भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन तक पहुंचने की कोशिश में है, JSW समूह की नई EV नीति एक अनूठी पहल है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में बढ़ोतरी होगी। साथ ही भारत में ग्रीन मोबिलिटी तक पहुंच को सरल बनाना है। हम जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे।

पीएम मोदी का कार्बन और प्रदूषण मुक्त मिशन

पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ब्रिटेन के ग्लास्गो में COP26 वैश्विक मंथन के मंच से बताया था कि भारत दुनिया की केवल 17 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में उसकी हिस्सेदारी केवल 5 प्रतिशत है फिर भी भारत ने 2015 के पेरिस समझौते में किए वादों का ईमानदारी से पालन किया है।

error: Content is protected !!