Weather

झमाझम बारिश के साथ केरल में मॉनसून ने दी दस्तक… 12 जून तक छत्तीसगढ़ में प्रवेश…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल में दस्तक देने के साथ ही चार महीने का लंबा बारिश वाला मौसम शुरू हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी।’ यह छत्तीसगढ़ में 12 जून तक प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक मॉनसून उत्तर प्रदेश में पहुंच सकता है।  

जून से सितंबर तक चलने वाले इस मॉनसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं।

वहीं, अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून 20 जून तक पूर्वांचल (गोरखपुर या वाराणसी) के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हो सकता है। पिछले दिनों मौसम निदेशक ने बताया था कि दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ व बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के रास्ते दाखिल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!