Weather

छत्तीसगढ़ में लू और टेम्प्रेचर का टार्चर : अगले 2 दिन और बढ़ेगी गर्मी, इस दिन से राहत की उम्मीद…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पैक्ट डेस्क.

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। सूबे में मानसून की एंट्री लेट होने की वजह से लू और टेम्प्रेचर के टार्चर से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में अगले 2-4 दिन के बाद ही राहत की उम्मीद की जा सकती है। मानसून के सूबे में पहुंचने की संभावित डेट 24 जून बताई गई है। मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में गर्मी के कहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

सूबे में आज सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान से आ रही हवाओं से लू के हालात

मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के चलते लू और गर्मी का कहर जारी रहेगा। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने का सिलसिला जारी है। अगले 2-4 दिन और मुश्किल भरे हो सकते हैं। 

पारा 46 डिग्री के पार

सूबे में इस बार गर्मी ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 16 और 17 जून इस साल के साथ-साथ ही साथ पिछले कई सालों में सबसे गर्म दिन रहे। इस दिन सूबे के कई हिस्सों में पारा 47 डिग्री के करीब पहुंच गया। इस बार नौतपा के दिनों में उतनी गर्मी नहीं हुयी जितनी अब हो रही है। लू और प्रचंड धूप से लोग परेशान हैं। 

प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले दो दिन खास बदलाव की संभावना नहीं है। दो दिन बाद तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट आ सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। यहां रात में अपेक्षाकृत अधिक गर्म होगी। उम्मीद की जा रही है कि दो दिन के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो सकती है।

error: Content is protected !!