Crime

CM की सुरक्षा में चूक… हथियार लेकर कार्यक्रम में पहुंचा शख्स, अब 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में एक युवक लाइसेंसी हथियार लेकर शामिल हुआ है. इस मामले में बस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. यह मामला 19 अक्टूबर का है. उस दिन सीएम योगी बस्ती के अटल बिहारी प्रेक्षागृह पहुंचे थे. उनके कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ल के सगे भाई के साले जितेंद्र पांडे लाइसेंसी हथियार के साथ कार्यक्रम में शामिल हो गए थे.

बाद में इटावा सीओ रमेश चंद्र पांडे की जब नजर शख्स पर पड़ी, तो उन्होंने उसे बाहर निकालकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में पता चला था कि प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते शख्स हथियार के साथ कार्यक्रम में पहुंचा था. इस मामले में सब इंस्पेक्टर हरि राय थाना रुधौली, सब इंस्पेक्टर विंध्याचल थाना मुंडेरवा, हेड कांस्टेबल शिव धनी और हेड कांस्टेबल रामप्रकाश थाना कलवारी को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं इनके अलावा संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर ये कार्रवाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!