District Raipur

मंत्री सिंहदेव पहुंचे अंबेडकर अस्पताल, निर्माण कार्यो का लिया जायजा…

Impact desk.

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर अस्‍पताल में निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने आक्सीजन प्लांट वार्ड की व्यवस्था समेत अन्य कार्यों का जायजा लिया।

मौके पर अस्पताल अधीक्षक डा. विनीत जैन, रायपुर मेडिकल कालेज के डीन डा. विष्णु दत्त समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अस्पताल में व्यवस्था सुधारने और आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं।

छत्‍तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग शुरू होने जा रहा है। यह विभाग स्पेशल आइसीयू और अन्य सुविधाओं से लैस रहेगा, जहां महिलाओं और गर्भवतियों को सुविधाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन से हर एक जगह और कई जांचों के संबंध में जानकारी ली। डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग लगभग बनकर तैयार है।

महिलाओं को निश्‍शुल्क सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए लोगों से सतत सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए जोर दिया है। इसके अलावा भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्‍क लगाने के अनिवार्यता पर भी जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!