Big news

बिना ब्याज के लोन! 7% सब्सिडी और कैशबैक भी… जानिए क्या है मोदी सरकार की यह धांसू स्कीम…

इंपेक्ट डेस्क.

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की थी। ऐसी ही एक योजना-प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM Svanidhi Scheme) है। इस योजना के तहत कोरोना काल में प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया जाता है। वैसे तो इस लोन पर ब्याज लगता है लेकिन योजना की कुछ शर्तों को अगर फॉलो करते हैं तो लोन पर ब्याज नहीं लगेगा। इसके उलट आपको सरकार ब्याज सब्सिडी देगी। आइए इसे समझते हैं कि आखिर कैसे बिना ब्याज के लोन का फायदा उठा सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना के बारे में
पीएम स्वनिधि शहरी स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक माइक्रो लोन योजना है जिसकी शुरुआत 01 जून, 2020 को हुई थी। इसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को 50,000 रुपये तक बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया कराना है। हालांकि, योजना के तहत पहली बार में आप 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसे 12 महीने की अवधि के दौरान भुगतान करना पड़ेगा। इस अवधि में भुगतान करने पर दूसरी बार में 20,000 रुपये तक और तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देती है सरकार
इस योजना के तहत अगर आप नियमित लोन का भुगतान करते हैं तो 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी मिलती है। यह रकम लगभग 400 रुपये की होती है। यह आपके जनधन अकाउंट में आ जाएगी। वहीं, डिजिटल लेनदेन पर प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक के कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।

जुड़ चुके हैं 50 लाख वेंडर्स
बीते दिनों सरकार ने बताया था कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर शामिल हुए हैं। योजना के तहत 65.75 लाख ऋणों का वितरण किया गया। इसका कुल मूल्य 8,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक योजना के तहत 1,33,003 करोड़ रुपये के 113.2 करोड़ से ज्यादा डिजिटल लेनदेन हुए हैं, जिसमें लाभार्थियों को 58.2 करोड़ रुपये का कैशबैक मिला है।

error: Content is protected !!