District Beejapur

कोरोना काल में बीजापुर वासियों को”फिटनेस हब”की सौगात, विधायक विक्रम मण्डावी ने किया शुभारंभ, भारोत्तोलक विक्की-मोहित को संचालन का जिम्मा


बीजापुर।। कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर करीब आठ माह से बन्द बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में रौनक लौट आई है।
खेल अकादमी ओपन होने के साथ बुधवार को फिटनेस हब के रूप में नगर वासियों को व्यायाम शालाकी सौगात भी मिल गयी।
स्थानीय विधायक विक्रम मण्डवी ने नए व्यायाम शाला का लोकार्पण किया। अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि कोरोना काल मे खुद को सुरक्षित रखने आवश्यक है कि कसरत,खेलकूद के जरिये खुद को फिट रखे। इधर माओवादग्रस्त ईलाक़े में खेल सुविधाओं में इजाफा होने से खेल प्रेमियों में उत्साह है। दीगर शहरों की तर्ज पर सुविधायुक्त जिम का सपना नगर के दो भारोत्तोलक विकास गुप्ता और मोहित करियम के प्रयासों से पूरा हुआ। राष्ट्रीय स्तर स्पर्धा में विजेता रह चुके दोनों युवाओं की ख्वाहिश थी कि बीजापुर में दीगर शहरों की तर्ज पर जिम उपलब्ध हो ताकि यहां के युवा फिटनेस को लेकर सजग रहने के साथ बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिता के लिए तैयार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!