District Beejapur

अग्रिम भुगतान लेकर ड्यूल पंप देना भूल गया क्रेडा विभाग…
मामले में जिला प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे सवाल…
14 वें वित्त की राशि में हेरफेर करने क्रेडा की मंशा पर फिरा पानी…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। अक्षय उर्जा विकास अभिकरण बीजापुर में ड्यूल पंप स्थापना के नाम पर बड़े पैमाने पर करोड़ों रूपयों के हेर फेर की कोशिश का सनसजीखेज मामला प्रकाश में आया है। क्रेडा विभाग द्वारा पंचायतों में चौदहवें वित्त की राशि से लोगों को सोलर पंप के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने ड्यूल पंप की स्थापना की जानी थी। कई पंचायतों में इस कार्य को पूर्ण भी कर लिया गया, परंतु जिले में ऐसे दर्जनों पंचायतें अभी भी शेष है, जहां पर पंचायतों से अग्रिम भुगतान प्राप्त करने के बावजूद पिछले एक साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है, परंतु आज पर्यंत तक लाखों की लागत से स्थापित होने वाले सोलर ड्यूल पंपों का कोई नामों निशान नहीं हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब एक पंचायत सचिव ने पंचायत के खाते में मौजूद राशि का निरीक्षण किया तो उनके खाते से 11 लाख 36 हजार रूपये गायब थे और ये पैसे ड्यूल पंप स्थापना के नाम से क्रेडा विभाग को भुगतान किए गए थे, बावजूद ड्यूल पंप पंचायत से नदारद है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 दिसंबर महीने में जिले के प्रत्येक पंचायत से ड्यूल पंप स्थापना के नाम से पंचायत के चौदहवें वित्त की राशि क्रेडा विभाग के खाता क्रमांक 920010040885368 शाखा दंतेवाड़ा में प्रति ड्यूल पंप की राशि 5 लाख 68 हजार रूपए के हिसाब से पंचायतों में लगने वाले प्रत्येक ड्यूल पंप के पूरे पैसे क्रेडा विभाग को अग्रिम भुगतान कर दिया गया था, परंतु 2020 से लेकर आज पर्यंत तक उन पंचायतों में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना ही नहीं की गई और क्रेडा विभाग द्वारा इन ड्यूल पंपों की स्थापना का कार्य विनायक टेडस दुर्ग को दिया गया था और इसी फर्म को भैरमगढ़ विकासखं में करीब 12 कार्य दिए गए थे, जिनमें से सभी कार्यों के अग्रिम भुगतान के बावजूद इन पंचायतों में आज पर्यंत तक सोलर ड्यूल पंप की स्थापना नहीं की गई। पूर्ण राशि अग्रिम लेने के बावजूद ग्राम पंचायत इतामपारा, मदपाल, बिरियाभूमि और हल्लूर में आज भी इन पंपों की स्थापना नहीं की गई, जबकि पुजारी कांकेर में चार ड्यूल पंपों की राशि क्रेडा को देने के बावजूद अब भी एक ड्यूल पंप पंचायत से गायब है।

इस मामले में कार्यपालन अभियंता क्रेडा क्षेत्रीय कार्यालय दंतेवाड़ा को ग्राम पंचायत इतामपारा के सचिव द्वारा एक नोटिस भी भेजा गया है जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इतामपारा में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना हेतु क्रेडा को कार्य एजेंसी नियुक्त कर 11 लाख 36 हजार रूपए की राशि 8 दिसंबर 2020 को पीएफएमएस के माध्यम से विभाग के खाता क्रमांक 920010040885368 आईएफसी कोड यूटिआईबी 0003251 शाखा दंतेवाड़ा को आंतरित की गई है। राशि आंतरित होने के एक वर्ष बाद भी उस कार्य को विभाग द्वारा नहीं किया गया। जिसके चलते ग्राम सभा आयोजित कर उक्त कार्य को निरस्त करते हुए ग्राम विकास के हैंडपंप खनन कार्य में उस राशि का व्यय करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। पंचायत के सचिव कोमल निषाद ने बताया कि कार्य के लिए अग्रिम भुगतान के बावजूद क्रेडा द्वारा उस कार्य को नहीं किया गया, इसलिए ग्राम सभा के माध्यम से उक्त कार्य को निरस्त कर विभाग से पंचायत द्वारा भुगतान किए गए 11 लाख 36 हजार रूपए की राशि वापस मांगी जा रही है, वही दूसरी ओर क्रेडा के बीजापुर जिला प्रभारी मनीष नेताम ने बताया कि जिन पंचायतों में कार्य अपूर्ण है उन्हें जल्द पूर्ण किया जाएगा।

अग्रिम भुगतान और कार्य पूर्ण ना करने के सवाल पर मनीष नेताम ने बताया कि निर्माण सामग्री नहीं होने के कारण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया था, परंतु यहा पर सबसे बड़ा सवाल उठता है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेजयल उपलब्ध कराने के लिए क्रेडा विभाग को पंचायतों के 14 वे वित्त की राशि अग्रिम भुगतान कर दी गई थी, बावजूद आज पर्यंत तक कार्य को पूर्ण ना कराना विभाग की लापरवाही है या जिला प्रशासन की मौन सहमति।

error: Content is protected !!