Breaking NewsMadhya Pradesh

सरकार के 13 मंत्रियों को भोपाल में बंगले आवंटित,गेस्ट हाउस नहीं अब इन पतों पर होगी मुलाकात

भोपाल

 मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मोहन सरकार के मंत्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. कार्यकाल संभालने के लगभग एक महीने के बाद मोहन सरकार के मंत्रियों को राजधानी भोपाल में बंगले आवंटित हो गए हैं. फिलहाल सरकार के 13 मंत्रियों को बंगले आवंटित किए गए हैं. बंगले आवंटित होने के बाद भी मंत्रीअपने बंगले में निवास नहीं कर सकेंगे, क्योंकि सभी बंगले खाली नहीं हो सके हैं. गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन के अपर सचिव अजय गुप्ता के अनुसार प्रदेश सरकार के 13 मंत्रियों को राजधानी भोपाल में बंगले आवंटित किए गए हैं, लेकिन यह बंगले अभी खाली नहीं है.

जिन मंत्रियों को बंगले आवंटित किए गए हैं, उनमें प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, सम्पतिया उइके, नारायण सिंह कुशवाह, निर्मला भूरिया, नागर सिंह चौहान, राकेश शुक्ला, चैतन्य कश्यप, धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल शामिल हैं, लेकिन विडंबना यह है कि भोपाल में बंगले आवंटित होने के बावजूद ये मंत्री अपने बंगले में निवास नहीं कर सकेंगे, क्योंकि फिलहाल बंगले खाली नहीं हैं.

किस मंत्री का क्या रहेगा पता?

आवंटित हुए बंगलों के अनुसार प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल का भोपाल में पता प्रहलाद पटेल, बी-7, सिविल लाइन भोपाल रहेगा. इसी तरह करण सिंह वर्मा, बी-22, चार इमली भोपाल. पूर्व में आवंटित आवास क्रमांक ई-8/17 चार इमली, उदय प्रताप सिंह, बी-17, 74 बंगला. सम्पतिया उइके बी-12ए 74 बंगला. निर्मला भूरिया बी-10, 74 बंगला, नारायण सिंह कुशवाह बी-11 चार इमली, नागर सिंह चौहान बी-12 बी, 74 बंगला, राकेश शुक्ला बी-19 74 बंगला, चैतन्य काश्यप बी-2 आशियाना बंगला, धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी बी-11 74 बंगला, दिलीप जायसवाल बी-2 चार इमली, गौतम टेटवाल सी-1 74 बंगला, लखन पटेल सी-14 शिवाजी नगर शामिल हैं.

error: Content is protected !!