Business

Co-Founder के बाद निवेशक भी छोड़ रहे Zomato का साथ… शेयर बाजार में कंपनी का बुरा हाल…

इम्पैक्ट डेस्क.

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड (Zomato) के को-फाउंडर (Co-Founder) और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस खबर की जानकारी जैसे ही शेयर बाजार (Share Bazar) को मिली उसके बाद कंपनी के स्टॉक मंगलवार को 4 प्रतिशत तक लुढ़क गए। सुबह करीब 10 बजकर 10.40 मिनट पर जोमैटो के शेयर बीएसई में 2.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, इससे पहले कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक्नोलॉजी सिस्टम का निर्माण किया था।

पहले भी छोड़ चुके हैं कई लोग साथ

पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और को-फाउंडर, मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था। गुप्ता साढ़े चार साल पहले ज़ोमैटो में शामिल हुए थे। उन्हें 2020 में कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनेस के सीईओ  पद से प्रमोशन देकर को-फाउंडर बनाया गया था। बता दें, मोहित से पहले राहुल गुनजो और सिद्धार्थ झावर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

स्थिति की वजह पता नहीं चल पाई

जोमैटो ने कहा, ”कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अमूल्य रहा है।” हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी।

जोमैटो के शेयरों पिछले एक महीने के दौरान 15 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। जबकि इसी दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स महज 3 प्रतिशत ही लुढ़का है। वहीं, 1 साल पहले इस कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 57 प्रतिशत तक का नुकसान हो चुका है। बता दें, जोमैटो रिकॉर्ड लो 40.55 रुपये है। जबकि रिकॉर्ड हाई 169 रुपये है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे आकर ट्रेड कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!