District Sukma

5 महिला नक्सली सहित 20 नक्सलियों ने किया समर्पण

Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा, 09 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के  अति नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक साथ 20 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं ये सभी नक्सली सुकमा जिले में लंबे समय से सक्रिय थे और कई वारदात में भी इनकी संलिप्तता रही है  पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे यह घना जंगली इलाका है यहां बड़ी संख्या में नक्सली जिले के अंदरूनी इलाके रहते हैं इलाके के जंगल से लगे गांवों में उनका ही राज चलता है समय-समय पर ये जनअदालत लगाकर फैसले लेते हैं जो नक्सल विचारधारा या उनकी गतिविधियों के खिलाफ होता है उनकी बेरहमी से जान तक ले लेते हैं पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों के साथ उनका मुठभेड़ चलते रहता है समय-समय पर सड़कों को काटने के अलावा आईईडी प्लांट कर ब्लास्ट करना इनका रूटीन है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से सुरक्षा बलों द्वारा अंदरूनी इलाकों में घुसकर कैंप खोले जा रहे हैं और फिर सर्चिंग का दायरा भी बढ़ रहा है इसके चलते नक्सली भी बैकफुट पर हैं ऐसे में या तो वे दूसरे इलाकों में पनाह ले रहे हैं या फिर आत्मसमर्पण कर पुनर्वास योजनाओं का लाभ ले रहे हैं इसी कड़ी में इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

error: Content is protected !!