CG breaking

प्रदेश में 229 पाॅजिटिव और मिले, दो संक्रमितों की एम्स में मौत… स्टेट के हालात पर सीएम भूपेश करेंगे गुरूवार सुबह 11 बजे संबोधित…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 229 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। आज भी सर्वाधिक 98 पाॅजिटिव रायपुर जिला में मिले है। रायपुर के एम्स में आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब लगातार संक्रमित की संख्या बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।

संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं। आज भी 197 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।अब प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 8515 पहुंच गया है। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2831 है।

स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8.30 बजे के मेडिकल बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए 229 कोरोना संक्रमित मरीजों में रायपुर जिला से 98, राजनांदगांव से 59, बिलासपुर से 15, बलौदाबाजार से 14, दुर्ग से 13, सूरजपुर से 9, कोण्डागांव से 4, महासमुन्द से 3, गरियाबंद से 3, रायगढ़ से 3, बस्तर से 3, धमतरी से 2, कबीरधाम से एक, कोरबा से एक और सरगुजा से एक मरीज शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि विभिन्न बीमारियों से पीड़ित कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें बैकुंठपुर से एक और चरौदा, जिला दुर्ग का एक मरीज शामिल है। अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा 48 पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश कल पूर्वाह्न 11 बजे प्रदेश की जनता को करेंगे सम्बोधित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण और इसकी रोकथाम को लेकर 30 जुलाई गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदेश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे।मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण प्रदेश के सभी क्षेत्रीय न्यूज़ चेनलों, आकाशवाणी के केंद्रों, एफएम रेडियो सहित फेसबुक और ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!