D-Bastar DivisionState News

किरन्दुल से विशाखापट्नम आने जाने वाली नाईट एक्सप्रेस ट्रेन का जगदलपुर से विशाखापट्नम छूटने का समय मे परिवर्तन करने की माँग उठी रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक में…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। जगदलपुर।

रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक में लगभग एक दर्जन सदस्यो की एक राय रही। अधिकांश सदस्य किरन्दुल से विशाखापट्नम आने जाने वाली नाईट एक्सप्रेस ट्रेन का जगदलपुर से विशाखापट्नम छूटने का समय मे परिवर्तन कर पूर्व समयसारिणी के अनुसार देर शाम 7.40 बजे करने की मांग की है।

वर्तमान में छूटने का समय शाम 6.30 बजे है। इसी तरह विशाखापट्नम से किरन्दुल आने के समय और जगदलपुर से किरन्दुल जाने के समय मे भी परिवर्तन हो। यह ट्रेन विशाखापट्नम से सुबह 5 बजे जगदलपुर पहुंच 10 मिनिट के स्टापेज के बाद किरन्दुल रवाना होती है।

सदस्यो का सुझाव था भोर सुबह यात्री नही पहुंचते इसलिए इसके किरन्दुल रवाना होने के समय मे परिवर्तन कर सुबह 5 बजे की बजाय सुबह 6 बजे किया जाए। स्टेशन परामर्शदात्री समिति सदस्यों ने एक स्वर में स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म में यात्री सुविधा का ध्यान में रखते प्लेटफॉर्म में कूल वाटर की व्यवस्था का विस्तार करे, साथ ही उक्त स्थल को ऊपर से ढकने शेड की व्यवस्था करे।

तीनो प्लेटफॉर्म में शेड का विस्तार कर सम्पूर्ण प्लेटफॉर्म को कवर करने का सुझाव दिया,ताकि बारिश के दौरान ट्रेन छूटने की जल्दबाजी में चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान पैर फिसलकर दुर्घटना की सम्भवना रहता है। बारिश से प्लेटफॉर्म की जमीन में फिसलन होता है।

दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन दुबारा शुरू करे
स्टेशन कन्सलटेंसी कमेटी सदस्यो ने विशाखापट्नम से बैठक का नेतृत्व करने पहुंचे सहायक वाणिज्य प्रबंधक को जगदलपुर से दुर्ग ट्रेन साल 2019 से चार साल से बन्द है,उसका दुबारा परिचालन करने का सुझाव दिया। साथ ही कहा की इस ट्रेन के समयसारिणी में परिवर्तन किया जाए। जगदलपुर से दोपहर ढाई बजे छूटती थी,उसे देर शाम साढ़े 7 या 8 बजे छूटने से यात्रियों का अच्छा परिसाद मिलेगा। विशाखापट्नम से पहुंचे एसीएम(असिस्टेंस कमर्शियल मैनेजर) व जगदलपुर स्टेशन के एसएमआर(सीनियर स्टेशन मैनेजर) एमआर नायक ने कहा दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन विशाखापट्नम रेल डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में नही है,बल्कि यह दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल के अधिकार क्षेत्र में है। उक्त रेल मंडल ने इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या में लगातार कमी और रेलवे को हो रहे घाटा के चलते ट्रेन का परिचालन सम्बंधित रेल जोन बिलासपुर ने हमेशा के लिए बंद किए जाने की जानकारी दी। इस सबन्ध में समस्त सदस्यो ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजने का निर्णय लिया। इस दौरान सदस्यो में पुखराज बोथरा,प्रकाश अग्रवाल,संजय पांडे,मनीष शर्मा,अनिल सामंत, नीलोत्पल दत्ता,प्रकाश बोथरा सीआई(कमर्सियल निरीक्षक) रवि किरण,आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज व अन्य रेलवे अधिकारी-कर्मचारी सम्मलित थे।

error: Content is protected !!