D-Bastar DivisionDistrict Sukma

बाढ़ में देवदूत बन जवानों ने गर्भवती महिला व कोरोना मरीज को पहुँचाया अस्पताल…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

लगातार बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर है ऐसे में जिले की प्रमुख शबरी नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसके कारण एनएच 30 इंजराम व मलगेर नदी पर गादीरास में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। वही एक गर्भवती महिला व एक कोरोना पॉजिटिव बच्चे को अस्पताल पहुचाने के लिए जवान देवदूत बनकर पहुँचे और दोनो को अस्पताल पहुँचाया।

आज एटपाल की एक गर्भवती महिला को सुबह-सुबह प्रसव पीड़ा होना शुरू हुआ। जिसके बाद उसे गादीरास अस्पताल लाना था लेकिन मलगेर नदी पर स्थिति गादीरास पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। ऐसे में बाढ़ बचाव दल को बुलाया गया। और सीआरपीएफ जवानों की मदद से ग्रामीण महिला को नदी पार करा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही कोण्टा में शबरी का जल स्तर बढ़ रहा है जिसके कारण फन्दीगुड़ा व इंजराम के पास पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। लेकिन एक पांच साल का कोरोना मरीज को अस्पताल पहुचाना था। वही नगर सेना आपदा नियंत्रण टीम के साथ नाव से पार कराया गया। इस तरह मुश्किल घड़ी में जवानों ने मानवता का परिचय दिया और प्रभावितों की मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!