NaxalState News

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों के कैंप को टारगेट बनाया, हमले में 3 जवान शहीद, 14 घायल

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर/सुकमा।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों के कैंप को टारगेट बनाया है। बीजापुर -सुकमा की सीमा पर बने पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवानों के शहीद होने और 14 जवानों के घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर रिफर किया गया।वहाँ से कुछ जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया है। आईजी सुंदरराज पी ने विडियो जारी कर मीडिया से वस्तुस्थिति साझा किया है।

बतादें कि बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा से सटे टेकुलगुडम गांव में पुलिस कैंप बनाया गया है। इस इलाके का यह नया कैंप है यहा बड़ी संख्या में जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। जिसमें कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी बल के जवान इलाके की सर्चिंग पर थे।

इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए और 14 घायल हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए चॉपर से जगदलपुर रिफर किया गया है।

मुठभेड़ में शामिल घायल और शहीद जवान

शहीदों की सूची
01 आरक्षक देवन सी., 201 कोबरा
02 आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
03 आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ

घायलों की सूची
01 लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
02 राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1
03 खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
04 अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
05 हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
06 मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
07 गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा
08 मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
09 विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
10 बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
11 टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
12 मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
13 ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
14 अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
15 राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा

 

error: Content is protected !!