National NewsRajneeti

मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं, राजस्थान की रैली में मोदी सरकार पर कुछ यूं बरसे राहुल गांधी…

इंपेक्ट डेस्क.

राजस्थान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ महारैली में राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर तीर चलाए। रैली को संबोधित करते हुए कहाकि देश को जनता नहीं चला रही है। तीन चार पूंजीपति चला रहे हैं और प्रधानमंत्री उनका काम कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहाकि देश की राजनीति में दो शब्दों की टक्कर चल रही है। एक एक शब्द है हिंदू और दूसरा शब्द है हिंदुत्ववादी। उन्होंने कहाकि देश में महंगाई की वजह हिंदुत्ववादी हैं।  साथ ही राहुल गांधी महंगाई के लिए भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिंदू और हिंदुत्ववाद की परिभाषा बताई
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच के अंतर को स्पष्ट करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहाकि मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी हिंदू थे, लेकिन गोडसे हिंदुत्ववादी था। राहुल ने कहाकि कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है। उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी ने ऑटोबायोग्राफी लिखी माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रुथ। सारी जिंदगी सच को जानने में बिताई और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने छाती में गोली मार दी। राहुल गांधी ने कहा कि देश में हिंदुत्ववादियों का राज है, हिंदुओं का नहीं। उन्होंने कहाकि देश में हिंदू रहते हैं, लेकिन हिंदुत्ववादी देश को चला रहे हैं। हमें एक बार फिर इन हिंदुत्वादियों को बाहर निकालना है, हिंदुओं का राज लाना है। 

कहा-हिंदुत्ववादी सत्ता ढूंढता है
राहुल गांधी ने कहाकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता ढूंढने में लगा देता है। सत्ता के लिए वह कुछ भी कर देता है। उसका रास्ता सत्याग्रह नहीं, सत्ताग्रह है वह सत्ता के लिए किसी को मार देगा, कुछ भी कर देगा। राहुल ने कहाकि हिंदू डर का सामना करता है और एक इंच पीछे नहीं हटता। कांग्रेस नेता ने इस मौके पर भगवान शिव का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहाकि हिंदू शिवजी की जैसे अपने डर को निगल लेता है। वहीं हिंदुत्ववादी अपने डर के आगे झुक जाता है, डर के आगे मत्था टेकता है। हिंदुत्ववादी को डर के चलते उसके अंदर नफरत आती है। हिंदू डर का सामना करता है इसलिए उसके दिल में प्यार रहता है। राहुल ने इस मौके पर गीता का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहाकि गीता में लिखा है सत्य की लड़ाई लड़ो। गीता में कृष्ण ने यह नहीं कहाकि अपने भाइयों को सत्ता के लिए मारो, अपने भाइयों को सच के लिए मारो। 3000 साल में हिंदू दबाया नहीं गया, कभी नहीं दबाया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!