District Dantewada

आंधी तूफान से कई परिवारों की उजड़े आशियाने… राशन, कपड़े सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान बारिश में भीगा… पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे नंदलाल मुड़ामी…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा ब्लॉक अन्तर्गत बीती रात को आंधी तूफान के आने से कई घरों को क्षति पहुंची,कई घरों के ऊपर में पेड़ गिरे,जिससे ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
इधर क्षेत्र में हुए नुकसान की खबर मिलते ही,क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाले भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ग्रामीणों के नुकसान का जायजा के लिए पीड़ितों तक पहुंचे।
कुआकोंडा क्षेत्र में रात को अचानक आए आंधी तूफान से कई परिवारों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। राशन सामग्री कपड़े सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान पानी में भीग गया।
टीकनपाल कनकीपारा निवासी मगडू पिता रुइया मुड़ामी को अपने साथ हुए घटना की आपबीती सुनाते हुए रो पड़े।इस पर मुड़ामी ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।
मंगलू के अलावा पांडू पिता हूंगा आयतु पिता रामा ने भी बताया कि रात को खाना खा कर पूरा परिवार सो रहा था तभी अचानक तूफान आया पूरे छत को उड़ा कर ले गया। पूरा सामान भीग गया हम लोग रात भर डर के मारे सो नहीं पाये। किसी का घर किसी की दुकान की छत उड़ने से किराना सामान पानी में भीग कर बर्बाद हो गया।

इस आंधी तूफान से टीकनपाल, गोंगपाल, पालनार , फुलपाड़ कूटेपाल सहित दर्जनों गांव में सैकड़ों मकानों को क्षति पहुंची है।दूसरी ओर बिजली के खंभों में पेड़ गिरने की वजह से बिजली सप्लाई बाधित है।

मुड़ामी ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को नुकसान की जानकारी देते हुए तत्काल टीम भेजकर नुकसान का मूल्यांकन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने हेतु आग्रह किया।जिस पर कलेक्टर ने टीम भेज कर नुकसान का आंकलन करवाने की बात कही है।

error: Content is protected !!