Breaking NewsMadhya Pradesh

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मप्र में आधे दिन का अवकाश घोषित, आदेश जारी

भोपाल

 

केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन का अवकाश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।

बता दें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सार्वजनिक जगहों के साथ ही मंदिरों में स्क्रीन लगा कर किया जाएगा। आधे दिन के अवकाश घोषित करने का उद्देश्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण लोग देख सकें है। वहीं, मंदिरों और नदियों के घाट पर दीपदान होगा। वहीं, 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी। वहीं, पंचायत स्तर पर रामचरित्र मानस, हनुमान चालीसा और रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।

अयोध्या राम मंद‍िर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धूम मची हुई है। 22 जनवरी के पावन दिन को और खास बनाने के लिए यूपी समेत कई राज्यों ने छुट्टी का ऐलान किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आराम से देख सकें। राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार के भी सभी कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। वहीं बैंकों में भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन कई राज्यों में शराब और मांस आदि की दुकानें भी बंद रहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के किन-किन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश या आधे दिन की छुट्टी है?

उत्तर प्रदेश में सबसे पहले छुट्टी का ऐलान
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सबसे पहले छुट्टी का ऐलान किया गया था। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही इस दिन पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी।

मध्य प्रदेश में आधे दिन का अवकाश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। मोहन सरकार ने गुरुवार देर रात यह आदेश जारी किया। अवकाश दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इस दिन पूरे राज्य में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी
हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने 22 जनवरी को राज्य के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश का ऐलान किया है। इस दिन पूरे हरियाणा में शराब बेचने पर भी रोक लगाई गई है।

राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी
राजस्‍थान की सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अयोध्‍या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तर दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान राज्य कर्मचारी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को घर में परिवार के साथ बैठकर देखेंगे। इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

गोवा में भी छुट्टी
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अयोध्‍या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की है। इस दिन पूरे गोवा में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

असम में आधे दिन की छुट्टी
असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

ओडिशा में आधे दिन का अवकाश
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने भी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

 

उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार भी कर सकती है छुट्टी
राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर 22 जनवरी को उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार भी अवकाश की घोषणा कर सकती हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बैंकों, बीमा कंपनियों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश
बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन का अवकाश रहेगा। इससे पहले दिन में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में एक आदेश जारी किया। केंद्र के आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी, 2024 को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!