Business

सोना हुआ सस्ता, 850 रुपये गिरा दाम…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

खरीदारी के लिए शुभ दिन पुष्य नक्षत्र के दिन ज्वेलरी खरीदारी करने वालों के लिए और भी शुभ साबित हुआ। सोने की कीमतों में 850 रुपये की गिरावट आ गई और गुरुवार शाम रायपुर सराफा बाजार में सोना 48,800 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा। हालांकि चांदी की कीमतों में स्थिरता रही और यह 66 हजार 600 रुपये प्रति किलो रही।

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि शुभ दिन कीमतों में गिरावट आना कारोबार के लिए शुभ संकेत है। कीमतों में गिरावट के कारण धनतेरस के लिए बुकिंग भी जबरदस्त हुई। आने वाले दिनों में भी कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

इन दिनों सराफा संस्थानों में गहनों के नए कलेक्शन के साथ ही उपहार योजना का फायदा पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बनवाई में विशेष छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं द्वारा भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि सभी आफर उपभोक्ताओं के फायदे के लिए लाए गए है और इसका उन्हें अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!