BusinessMarkets

अडानी के इस शेयर ने मचाया धमाल… 1 लाख का बना दिया 17 लाख रुपये…

इम्पैक्ट डेस्क.

शेयर बाजार (Share Market) में उथल-पुथल के बीच भी अडानी पाॅवर (Adani Power Share Price) कुछ स्टाॅक में से एक है, जिसने अपने निवेशकों इस मुश्किल दौर में भी निराश नहीं किया है। इस साल अभी तक NSE में यह स्टाॅक 165% की छलांग लगा चुका है। वहीं, बीते चाल साल में इस स्टाॅक ने अपने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा है। इस दौरान अडानी पाॅवर ने अपने शेयर होल्डर्स 1600% रिटर्न दिया है। बीते चार साल की बात करें तो अडानी पाॅवर के शेयर का भाव 16 रुपये से बढ़कर 270 रुपये तक पहुंच गया है। 

अडानी पावर के शेयर का इतिहास (Adani Power Share Price History) 

इस साल अडानी शेयर का भाव 101 रुपये से बढ़कर 270 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, बीते 6 महीने की अगर बात करें तो अडानी पाॅवर ने निवेशकों को 170% का रिटर्न दिया है। इस दौरान अडानी पाॅवर के शेयर का भाव 100 रुपये से 270 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। ठीक इसी तरह एक साल पहले इस स्टाॅक की कीमत 108 रुपये थी। तब से अबतक इस स्टाॅक ने 135% की छलांग लगाई है। बता दें, चार साल पहले अडानी पाॅवर के शेयर का भाव 16 रुपये था। जोकि अब बढ़कर 270 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी 1600% की उछाल देखने को मिली है। लेकिन पिछला एक महीना निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहा है। इस स्टाॅक की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 20% की गिरावट देखने को मिली है। शेयर का भाव 340 रुपये से 270 रुपये के लेवल पर आ गया है। 

आपका निवेश पर मिला कितना रिटर्न? 

अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टाॅक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो वह घटकर 80 हजार रुपये हो गया होगा। वहीं, इस साल की शुरुआत में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को 2.65 लाख रुपये रिटर्न मिला होगा। जिस किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश 4 साल पहले किया होगा तो उसका रिटर्न आज बढ़कर 17 लाख रुपये हो गया होगा।  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

error: Content is protected !!